द फॉलोअप डेस्क
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में अवैध संबंध के कारण एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या करवा दी। शक न हो, इसके लिए उसने खुद पर भी गोली चलवा ली। हालांकि, पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी पति समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। घटना शुक्रवार सुबह की है। पुलिस को सूचना मिली कि बलथर थाना क्षेत्र के सड़किया टोला में मुमताज गद्दी के घर पर अपराधियों ने हमला कर उसकी पत्नी रिजवाना खातून की गोली मारकर हत्या कर दी और मुमताज को भी गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
बेतिया के एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि हत्याकांड के खुलासे के लिए एसआईटी टीम बनाई गई। डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। जांच के दौरान मामला संदिग्ध लगने लगा, क्योंकि मुमताज के बयान और मौके से मिले सबूतों में अंतर था। पुलिस ने जब मुमताज से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने सच कबूल कर लिया। मुमताज ने कबूला कि उसका किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था और उसकी पत्नी रिजवाना इसका विरोध कर रही थी। इसलिए उसने पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
मुमताज पहले से ड्रग्स और शराब की तस्करी में लिप्त था। उसने नेपाल से एक अपराधी को बुलाया और अपने 2 भाइयों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या करवा दी। किसी को शक न हो, इसलिए इस वारदात को लूटपाट और हमले की घटना दिखाने की कोशिश की और खुद पर भी गोली चलवा ली। पुलिस ने मुमताज गद्दी, उसके भाई इमरान और फैयाज को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, नेपाल के अपराधी की पहचान हो चुकी है और नेपाल पुलिस से उसकी गिरफ्तारी के लिए संपर्क किया गया है। इसके अलावा, मुमताज के घर से 4.25 किलो चरस भी बरामद किया गया है, जो नौ पैकेटों में रखा हुआ था। पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।